घर में मां लक्ष्मी के आने से पहले मिलते हैं ये 3 संकेत, बदल जाती है तकदीर

वास्तु के अनुसार, घर में दिखने वाले कुछ संकेत आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकते हैं. 

यह संकेत पहचान हैं कि जल्द ही आपके पास धन-दौलत आने और आर्थिक तंगी जाने वाली है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में काली चींटियों का झुंड खाने की चीजों पर टूट रहा है तो यह शुभ संकेत है. 

मान्यता है कि चींटियों का घर में आगमन मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश से पहले का संकेत होता है. 

अगर आपके घर चीटियां झुंड में नजर आ रही हैं तो भूलकर भी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.

रात को सोते समय आप जो सपना देखते हैं, वह भी कई बार कुछ संकेत देने की कोशिश करता है. 

अगर सपने में आपने झाड़ू, उल्लू, सुराही, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली या गुलाब का फूल देखा है तो यह शुभ होता है. 

अगर दाईं हथेली पर लगातार खुजली हो रही है तो यह भी रुपया-पैसा आने का शुभ संकेत हो सकता है. 

वहीं घर में एक जगह पर तीन छिपकलियां एक साथ दिखने का अर्थ भी मां लक्ष्मी के घर आगमन से जोड़ा जाता है.