By: Aajtak.in
सुबह इन चार चीजों को देखने से आती है गरीबी, घर में नहीं टिकता धन
सुबह उठकर कभी भी इंसान को जंगली जानवरों की तस्वीरें नहीं देखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता है.
कई लोगों के घर हिंसक पशु या जानवर की तस्वीरें लगी होती हैं, जिनपर सुबह उठते ही नजर जाती है. ऐसी स्थिति से बचना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी सुबह उठने के तुरंत बाद किसी दूसरे व्यक्ति की परछाई भी बिल्कुल न देखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कोई पश्चिम दिशा की ओर परछाई देखता है तो यह अशुभ माना जाता है, आपको धन का नुकसान हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, कभी भी सुबह उठने के बाद झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए. झूठे बर्तनों को सुबह देखना अशुभ माना जाता है.
सुबह उठकर झूठे बर्तन न देखने पड़ें, इससे बचने के लिए रात में ही अपने घर में बर्तन साफ करके रखने चाहिए
काफी लोगों की आदत होती है कि वे सुबह उठते ही सबसे पहले आइना देखना शुरू कर देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह के समय अगर आप सबसे पहले शीशा देखते हैं तो रात भर की निगेटिविटी आपको प्राप्त होती है.
ये भी देखें
होली पर लाल रंग का दिखेगा चंद्रमा, जानें क्या भारत में दिखने वाला है 'ब्लड मून'
होली पर 100 साल बाद सूर्य गोचर-चंद्र ग्रहण एक साथ, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय!
हाथ में पैसा नहीं टिकने देंगी ये 3 बुरी आदतें, हमेशा जेब रहेगी खाली
रंगभरी एकादशी की रात करें ये खास उपाय, श्रीहरि भर देंगे खाली तिजोरी