घर की इस दिशा में होता है राहु-केतु का राज, यहां भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें

18 Nov 2024

AajTak.In

ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को पाप ग्रह माना गया है. कहते हैं कि राहु केतु-मिलकर इंसान की हंसती-खेलती जिंदगी को तबाह कर सकते हैं.

वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में राहु केतु का राज होता है. इसलिए इस दिशा में पांच चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए.

Getty Images

राहु-केतु की दिशा में धन या तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. यह एक गलती आर्थिक तंगी का कारण बन सकती है. यहां सोने-चांदी चैसी कीमती चीजें भी न रखें.

रुपया-पैसा

Getty Images

राहु-केतु की दिशा में धन या तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. यह एक गलती आर्थिक तंगी का कारण बन सकती है. यहां सोने-चांदी चैसी कीमती चीजें भी न रखें.

तुलसी

दक्षिण-पश्चिम दिशा में न तो पढ़ाई-लिखाई का सामान रखें और न ही बच्चों का स्टडी रूप बनवाएं. इससे उनकी एकाग्रता पर बुरा असर होता है.

पढ़ाई-लिखाई का सामान

Getty Images

राहु-केतु की दिशा में टॉयलेट बनवाना भी अच्छा नहीं है. ऐसा करने वाले लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

टॉयलेट

Meta/AI

दक्षिण-पश्चिम दिशा में पूजा घर भी नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में पूजा करने से व्यक्ति को पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है.

मंदिर

Getty Images

राहु-केतु दोष से निजात पाने के लिए नियमित रूप से कुत्ते को रोटी खिलाएं. शनिवार के दिन ज्योतिषविद की सलाह पर गोमेद रत्न धारण करें.

उपाय