वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिससे घर में तरक्की होती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
वास्तु के अनुसार, अगर घर में आर्थिक तंगी है तो तीन खास मूर्तियां स्थापित करने से धन की कमी दूर हो जाती है.
ये तीन मूर्तियां मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी की हैं. घर में इन तीन मूर्तियों को रखना शुभ माना जाता है.
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. वहीं, भगवान कुबेर धन के देवता हैं.
भगवान कुबेर की मूर्ति स्थापित करने से रोग और दरिद्रता घर से कोसो दूर रहते हैं.
वास्तु के मुताबिक, लॉकर या तिजोरी में भगवान कुबेर की मूर्ति रखनी चाहिए. इससे आर्थिक उन्नति आती है.
भगवान गणेश को हिंदू धर्म में सुख और समृद्धि का देवता माना गया है. घर में ये तीनों मूर्तियां स्थापित करने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.
घर के उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से भी घर में सुख-शांति आती है और परिवारिक विवाद दूर होते हैं.
आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए ईशान कोण में अष्टदल कमल बनाकर मंगल कलश भी स्थापित कर सकते हैं.