धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी ज्यादा शुभ होता है.
ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा हो, वहां कभी धन की परेशानी नहीं आती है.
हालांकि, तुलसी के पौधे को घर में लगाने से पहले ठीक दिशा का ज्ञान जरूरी है.
वास्तु के अनुसार, गलत दिशा में तुलसी का पौधा लगाया तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
दरअसल, यह स्थान पितरों का माना जाता है. इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना अशुभ होता है.
मान्यता है कि शाम के समय रोजाना घर की इस दिशा में तेल का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए.
कहा जाता है कि दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
इस दिशा में तुलसी लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिसका नुकसान मिल सकता है.