तंगी दूर कर देगी पर्स में रखी सिर्फ ये छोटी सी चीज, पैसों से भरा रहेगा वॉलेट

तंगी दूर कर देगी पर्स में रखी सिर्फ ये छोटी सी चीज, पैसों से भरा रहेगा वॉलेट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ चीजें रखना काफी ठीक होता है तो कुछ को रखने का नुकसान भी होता है. 

अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो संकट दूर कर देगा.

वास्तु के अनुसार, अगर आप पर्स में 21 अखंडित चावल के दाने बांधकर रखते हैं तो आपकी जेब कभी खाली नहीं होगी.

अपने पर्स में हमेशा मां लक्ष्मी की कागज की फोटो रखनी चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है. 

मान्यता है कि पर्स में मां लक्ष्मी की कागज की फोटो रखने से पैसों की आवक बंद नहीं होती है.

साथ ही पर्स में श्रीयंत्र भी रख सकते हैं.

पर्स में कभी भी फटे-कटे नोट नहीं रखने चाहिए. इससे पैसों की बरकत खत्म हो सकती है.

फटे हुए नोट रखने से पैसा आना बंद हो जाता है. पर्स जितना साफ-सुथरा, उतना ही आपके लिए बेहतर है.

कभी भी अपने पर्स में किसी भी तरह की कोई चाबी न रखें, इससे पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है.