अपने घर पर कभी न पड़ने दें इन 4 चीजों की परछाई, कर्जदार हो जाएगा आदमी

वास्तु शास्त्र में कई प्रकार के वेधों का वर्णन किया गया है. इनमें स्तंभवेध, वृक्षवेध और छायावेध आदि शामिल हैं. आज हम आपको छाया वेद के बारे में बताते हैं.

Credit: Getty Images

छायावेध के अनुसार, यदि आपके घर पर किसी अन्य मकान या पेड़ या ऊंची बिल्डिंग की छाया पड़ रही है, तो ये भी वास्तु दोष का कारण बन सकता है.

Credit: Getty Images

छाया वेध के अनुसार, अगर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसी पेड़ की छाया घर पर पड़ती है तो ये अशुभ है. लेकिन इसमें दिशाओं को भी समझना जरूरी है.

वृक्ष छाया

Credit: Getty Images

घर की आग्नेय दिशा में वट, पीपल, सेमल, पाकर या गूलर का वृक्ष होने से जीवन में समस्याएं आती हैं. यह अकाल मृत्यु का कारण भी बन सकती है.

Credit: Getty Images

वैसे तो किसी मंदिर की छाया पड़ना घर के लिए शुभ होता है, लेकिन इसके कुछ खास नियम भी होते हैं. अन्यथा ये वास्तु दोष का कारण बन सकती है.

मंदिर छाया

Credit: Getty Images

ऐसा कहते हैं कि प्रात:काल में घर पर मंदिर की छाया पड़ना शुभ नहीं होता है. ऐसे घर में रहने वाले लोग देवी-देवताओं की कृपा से वंचित ही रह जाते हैं.

Credit: Getty Images

यदि पूर्व दिशा में स्थित किसी भी पहाड़ या ऊंची इमारत की छाया घर पर पड़ती है तो ये भी अशुभ है. इससे मान-सम्मान घटता है. कर्जों का भार बढ़ता है.

पर्वत छाया

Credit: Getty Images

अक्सर अगल-बगले में मौजूद ऊंचे घरों की छाया भी हमारे घर पर पड़ती है. किसी दूसरे घर की छाया पड़ना परिवार के मुखिया के लिए नुकसानदायक होता है.

भवन छाया

Credit: Getty Images