इस बार धनतेरस का दिन शुक्रवार पड़ रहा है, जो धन की देवी मां लक्ष्मी का दिन भी कहा जाता है.
ऐसे में धनतेरस के मौके पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को कुछ उपाय भी कर सकते हैं.
मान्यता है कि अगर शुक्रवार को आपने मां लक्ष्मी से जुड़े उपाय कर लिए तो जीवन में परेशानी नहीं आएगी.
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो शुक्रवार के दिन व्रत और विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
शुक्रवार को मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना बेहद शुभ माना गया है. ऐसा करने वाले पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने के बाद उसे बाद में 7 बच्चियों में बांट देना चाहिए.
वहीं धनतेरस पर शुक्रवार की शाम घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं.
मान्यता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. पैसों की तंगी नहीं रहती है.
शुक्रवार को शाम में तुलसी के पौधे के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बरसती है.