सोने से पहले ये 4 काम करने वालों के घर ठहरती हैं मां लक्ष्मी, नहीं रहती धन की कमी

सोने से पहले ये 4 काम करने वालों के घर ठहरती हैं मां लक्ष्मी, नहीं रहती धन की कमी

धन की देवी मां लक्ष्मी एक बार किसी से प्रसन्न हो जाएं तो उसके अन्न-धन के भंडार कभी खाली नहीं होने देती हैं.

ज्योतिषविद कहते हैं कि सोने से पहले कुछ अच्छे काम करने वालों से मां लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं. आइए जानते हैं वो काम कौन से हैं.

रात में सोने से पहले घर की गृहणी को घर के पश्चिम और दक्षिण के कोने में एक दीया जरूर प्रज्वलित करना चाहिए.

1. दक्षिण-पश्चिम कोने में दीया

ऐसी मान्यता है कि इस दिशा में दीया जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और मां लक्ष्मी रोशनी देखकर उसी घर में ठहर जाती हैं.

सोने से पहले मुख्य द्वार की सफाई करें. मुख्य द्वार से जूते-चप्पल हटा दें, क्योंकि देवी लक्ष्मी मुख्य द्वार से ही घर में प्रवेश करती हैं.

2. मुख्य द्वार की सफाई

जिस घर की गृहणी सोने से पहले माता-पिता या बड़े-बुजुर्गों की सेवा करती है, उस घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.

3. बड़े-बुजुर्ग की सेवा

धन लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हमें हर रोज सोने से पहले घर में कपूर जलाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.

4. कपूर को जलाना

आप चाहें तो पूजा की थाली में इस कपूर को रखकर जला सकते हैं. इसके बाद इसके धुएं को बेडरूम और ड्रॉइंग रूम तक ले जाएं.