सनातन धर्म में पेड़-पौधों को बहुत पूजनीय माना गया है. तुलसी के पौधे को तो धन की देवी माता लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है.
इसलिए व्रत, त्योहारों और शुभ अवसरों पर तुलसी पूजन किया जाता है और देवी-देवताओं को तुलसी दल अर्पित किए जाते हैं.
क्या आप जानते हैं कि तुलसी की जड़ का एक विशेष उपाय गरीबी और आर्थिक तंगी को आपकी दहलीज से कोसों दूर रख सकता है.
Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी की जड़ दरवाजे पर बांधने से गरीबी का नाश होता है. ऐसे घरों में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
ये सरल उपाय घर में धन की आवक को बनाए रखता है. दरिद्रता को दूर रखता है और घर के सदस्यों को कभी कर्जदार नहीं होने देता.
मां लक्ष्मी का मन चंचल होता है, इसलिए वो कभी एक स्थान पर नहीं ठहरती हैं. लेकिन ये उपाय घर में लक्ष्मी की कृपा को रोककर रखता है.
एक लाल कपड़े में तुलसी की जड़ को अक्षत के साथ बांध दें. फिर इस कपड़े को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें.
Getty Images
आप चाहें तो देवी लक्ष्मी के शुभ चरण भी दरवाजे पर लगा सकते हैं. या फिर मंगल प्रतीक स्वस्तिक का चिह्न दरवाजे पर बना सकते हैं.
Getty Images