धन प्राप्ति से पहले मां लक्ष्मी देती हैं ये 5 विशेष संकेत, शुरू हो जाता है अच्छा समय

5 FEB 2025

aajtak.in

ईश्वर कई ऐसे शुभ संकेत देता है जिससे जीवन में खुशियों का आगमन होता है. और इन्हीं संकेतों को धन की स्थिति से भी जोड़ा जाता है.

वहीं, धन की देवी मां लक्ष्मी कहलाती हैं और कहते हैं कि मां लक्ष्मी बहुत ही चंचल स्वभाव की भी होती हैं. 

जो लोग मां लक्ष्मी की पूजा सच्चे मन से करते हैं, उनसे मां लक्ष्मी बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हो जाती हैं और उन्हें धन समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

 मां लक्ष्मी धन प्राप्ति से पहले व्यक्ति को कुछ ऐसे संकेत देती हैं. जिनको बहुत ही शुभ माना जाता है. 

उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि घर में पैसा आने वाला है. अगर उल्लू सूरज ढलने के बाद दिख रहा है तो वह सबसे ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है.

उल्लू का दिखना

यदि घर में अचानक काली चीटियों का झुंड दिख जाए तो समझ लें कि आपके घर में मां लक्ष्मी प्रवेश कर चुकी हैं.

काली चीटियां

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में अगर सपने में कमल का फूल दिख रहा है तो यह भी भाग्य बदलने का संकेत है. कमल का फूल माता लक्ष्मी को चढ़ाया भी जाता है. अगर सपने में कमल का फूल दिख रहा तो समझ लें कि पैसा ही पैसा आने वाला है.

सपने में कमल का फूल दिखना

शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. अगर सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की जल्द ही आपके ऊपर कृपा बरसने वाली है.

शंख की ध्वनि सुनना

झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है. यह मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होती है. ऐसे में अगर आपको सुबह कहीं जाते समय कोई इंसान झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो ये बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.

झाड़ू