तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में खास मान्यता दी गई है. मान्यता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है.
इसी वजह से कहा जाता है कि आपके घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा होना चाहिए.
दरअसल, तुलसी का पौधा कभी भी सूखना नहीं चाहिए. तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना गया है.
हालांकि, ठंड के मौसम में तुलसी अक्सर सूख जाती है लेकिन अगर बिना कारण ऐसा हो रहा है तो यह आर्थिक नुकसान का संकेत होता है.
ऐसा कहा जाता है कि जिस तुलसी को लगाने से घर में खुशियां आती हैं, उसके सूख जाने पर गलत असर भी पड़ता है.
हालांकि, ठंड के मौसम में तुलसी सूख जाती है लेकिन बिना वजह ऐसा हो रहा है तो यह आर्थिक नुकसान का संकेत होता है.
माना जाता है कि जिस घर में तुलसी सूख जाती है, उस घर में कभी भी मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं.
अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे किसी नदी या जलाशय में बहा दें और नया पौधा लगा दें.
वहीं तुलसी का पौधा जिस स्थान पर लगाया जाए वहां आस-पास पूरी सफाई रखें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा.