कई बार इंसान खूब मेहनत से पैसे कमाता है, लेकिन वह धन घर की तिजोरी में नहीं टिक पाता है.
वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनकी मदद से आर्थिक परेशानियां दूर की जा सकती हैं.
वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से बचने के लिए घर की तिजोरी को हमेशा घर के उत्तरी हिस्से में बनवाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, घर का उत्तरी हिस्सा धन के देवता कुबेर जी का माना जाता है.
अगर आप अलमारी में धन रखते हैं तो उसके मध्य या ऊपरी भाग में ही हमेशा रखें.
भूलकर भी अलमारी के निचले हिस्सों में जोड़ा हुआ धन न रखें. ऐसा करना ठीक नहीं होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में धन नहीं टिकता है और आर्थिक तंगी आती है.
वास्तु के अनुसार, हमेशा तिजोरी में व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र और बीस यंत्र रखें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. कभी धन की तंगी नहीं होती है.