इन वास्तु टिप्स को फॉलो कर घर में करवाएं कलर 

By: Pooja Saha 12th August 2021

घरों में कलर करवाने से ना सिर्फ सुंदरता बढ़ती है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है. 

कमरों की दीवारों पर किए गए रंग व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं. 

घर में कलर करवाने के लिए हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए. आसमानी, हल्का हरा और सफेद रंग घर के वास्तु दोष दूर करते हैं. 

वास्तु के अनुसार घर की बाहरी दीवारों पर सफेद, हल्का पीला या क्रीम कलर का इस्तेमाल करना चाहिए.

घर के मंदिर की दीवारों पर पीला, हरा या फिर हल्का गुलाबी रंग शुभ माना जाता है. 

किचन के लिए नारंगी और आसमानी रंग शुभ माना जाता है.

डाइनिंग रूम में आसमानी, हल्का हरा और गुलाबी रंग करवाना बेहतर होता है.

टॉयलेट और बाथरूम में सफेद या हल्का नीला रंग करवाना अच्छा माना जाता है.

घर के सभी कमरों की छतों पर सफेद रंग करवाना चाहिए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...