आपने कई लोगों को घर में वास्तु से जुड़े चमत्कारी यंत्रों को स्थापित करते देखा होगा. कई आप जानते हैं कि इन यंत्रों की शक्ति एक रंक को भी राजा बना सकती है.
आज हम आपको ऐसे 5 चमत्कारी यंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें घर में स्थापित करने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में सुख-संपन्नता बढ़ती है.
यह हनुमान का यंत्र है. इस यंत्र को संपत्ति के लाभ हेतु घर में स्थापित किया जा सकता है. मारुति यंत्र वाहन सुरक्षा के लिए भी फायदेमंद है. इसे पूर्व या ईशान दिशा में रखें.
श्रीयंत्र को धन की देवी माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इस यंत्र का उपयोग व्यापार में लाभ और आर्थिक स्थिति को संवारने के लिए किया जा सकता है.
श्रीयंत्र को घर के मंदिर, तिजोरी या दुकान के गल्ले के पास स्थापित करने से लक्ष्मी खुद चलकर आती हैं और आशीर्वाद देती हैं. इसे उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
यदि घर बनाते समय आपने वास्तु शास्त्र का ध्यान नहीं रखा है और किचन या बाथरूम गलत दिशा में बन गया हो तो इस यंत्र का घर में होना जरूरी है. इसे उत्तर दिशा में रखें.
वरुण का अर्थ जल है. यदि आपके घर में पानी की टंकी, नल या जल का स्थान वास्तुके नियमों के मुताबिक नहीं बने हैं तो घर में वरुण यंत्र का होना जरूरी है. इस यंत्र को पश्चिम दिशा में रखें.
सर्वमंगल यंत्र को घर में रखने से परिवार, आर्थिक जीवन, स्वास्थ्य आदि सभी पहलुओं में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं. इस यंत्र को पूर्व या ईशान दिशा में रखें.