25 Jan 2025
AajTak.In
Photo: Meta/AI
वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर घर की गलत दिशा में लगाने से वास्तु दोष इंसान को घेर लेता है.
Getty Images
ऐसे लोगों के जीवन में दुख-समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं. आइए जानते हैं कि स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर घर की किस दिशा में लगानी चाहिए.
Getty Images
वास्तु के मुताबिक, स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर दक्षिण दिशा की ओर लगानी चाहिए. दक्षिण दिशा को यम और पितरों की दिशा माना जाता है.
Photo: Meta/AI
इस दिशा में स्वर्गीय माता-पिता की तस्वीर लगाने से पितरों का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा कभी प्रवेश नहीं करती है.
1. वास्तु के अनुसार, पितरों की तस्वीर मंदिर या पूजा-पाठ वाले स्थान पर नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवता रुष्ट हो सकते हैं.
Getty Images
2. मृत पूर्वजों की तस्वीर को ड्रॉइंग रूम, बेडरूम या ऐसी जगह पर नहीं लगानी चाहिए, जहां पर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर पड़ती हो.
Photo: Meta/AI
3. तस्वीरें कभी भी झूलती अवस्था में नहीं होनी चाहिए. पितरों की तस्वीर पुरानी हो तो उसे अच्छे से फ्रेम में करवाकर ही लगवाएं.
Getty Images
4. पितरों की तस्वीर को कभी भी किचन या बाथरूम के आस-पास भी नहीं लगाना चाहिए. ये एक गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है.
Getty Images