दुर्भाग्य का कारण बन जाएगी ऐसी दौलत, बर्बाद हो जाता है आदमी

दुर्भाग्य का कारण बन जाएगी ऐसी दौलत, बर्बाद हो जाता है आदमी

कई बार इंसान पैसा कमाने के लिए गलत जरिए से होने वाली कमाई करना शुरू कर देता है.

वास्तु शास्त्र में घर में इस तरह की कमाई होने को लेकर कई जरूरी बातें कही गई हैं.

वास्तु के अनुसार, जिस घर में रिश्वत या गलत आमदनी होती है, वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. 

वास्तु के अनुसार, इस तरह की कमाई दरिद्रता का कारण बन सकती है. 

अगर ऐसी कमाई का पैसा घर आ रहा है तो हंसते-खेलते परिवार पर भी संकट आ सकते हैं. 

इसी वजह से वास्तु शास्त्र में इस तरह की आमदनी को गलत बताया गया है.

अगर आप ऐसी नौकरी या पद पर हैं, जहां रिश्वत ली जा सकती हो, तो हमेशा इससे बचाव करें.

वहीं गलत तरह से पैसा कमाने का मौका मिल रहा है तो उसे भी हमेशा जानें दें. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मेहनत के जरिए कमाया हुआ धन ही आपको असली सुख दे पाता है.