वास्तु शास्त्र में रसोई को लेकर कई खास बातें बताई गई हैं. कहते हैं कि रसोई में रोटी बनाते समय हुई कुछ गलतियों के चलते मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रोटियां कभी भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है. घर से सारी सुख-संपन्नता चली जाती है.
दरअसल, अनाज में अन्नपूर्णा का वास होता है. ऐसे में रोटी गिनकर बनाने से मां रुष्ट हो जाती हैं, जिसके कारण अन्न-धन की हानि होती है.
2. रोटी बनाते समय ध्यान रखें कि सबसे पहली रोटी गाय, कुत्ते या किसी अन्य पशु के लिए अवश्य निकालें. इस रोटी पर गुड़ या चीनी रखकर पशु को दें.
ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. साथ ही, कुत्ते के रोटी खिलाने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी कम होता है.
3. रोटी बनाते समय गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें, क्योंकि इससे निकलने वाली छन्न की आवाज घर में नकारात्मकता के संचार को बढ़ाती है.
यह एक गलती आपके घरेलू परिवेश में बाधाएं पैदा कर सकती हैं. कहते हैं कि इससे घर के सदस्यों की सेहत पर भी बुरा असर होता है.
जिन घर-परिवारों में ये गलतियों होती है, वहां कभी देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे लोग हमेशा आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं.