By: Sumit Kumar

रात में टूटे बाल घर से बाहर फेंकने के नतीजे बुरे

बालों में कंघी करना हमारी दैनिक क्रियाओं में शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं, हिंदू धर्म में कंघी करने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं.

अगर आप दिन में कंघी करके रात में बालों को घर से बाहर फेंकने की गलती करते हैं तो अपनी इस गलती को आज ही सुधार लीजिए.

टूटे बालों को सूर्यास्त के बाद घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए. इससे जादू-टोना करने वाले लोग इन बालों का गलत प्रयोग कर सकते हैं.

इससे आपका पूरा परिवार संकट में फंस सकता है. टूटे बालों को रात की बजाए अगले दिन सूर्योदय के बाद ही घर से बाहर निकालें.

बाल खोलकर न सोएं

साथ ही, महिलाओं को रात में बाल खोलकर सोने से भी मना किया गया है. दरअसल सूर्य के ढलते ही नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं.

ऐसे में जो महिलाएं रात के समय कंघी करती हैं या बाल खोलकर सोती हैं, वे नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करती हैं.

इनके प्रभाव से घर में अजीबोगरीब व अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं. आपकी एक छोटी सी गलती पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है.

उचित स्थान पर रखें कंघी

कंघी को इस्तेमाल करने के बाद उसे हमेशा सही  स्थान पर रखें. कंघी को सही स्थान पर न रखने से घर की बरकत में बाधा आती है.