नमक को कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. नमक का संबंध शनि से होता है.
किसी कारणवश आपको किसी से नमक लेना भी पड़ रहा है तो उसके बदले आपको कोई अन्य चीज उन्हें देनी चाहिए.
वास्तु के अनुसार, मुफ्त में नमक का इस्तेमाल करने से जीवन में रोग और कर्ज की समस्या भी बढ़ जाती है.
वास्तु के अनुसार, सुई को भी कभी किसी से मुफ्त में लेनी चाहिए, ना ही ऐसी सुई का इस्तेमाल करना चाहिए.
अगर कोई मुफ्त में किसी से सुई ले रहा है तो उसके जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है और परिवार के बीच प्रेम संबंध खराब होने लगते हैं.
रुमाल बहुत छोटी चीज है लेकिन इसकी मान्यता काफी बड़ी है. वास्तु के अनुसार रुमाल को कभी फ्री में ना लें.
वास्तु के अनुसार, अगर रुमाल मुफ्त में लेकर इस्तेमाल किया जाए तो उससे लोगों के बीच मनमुटाव हो जाता है.
लोहा और तेल, इन दोनों चीजों को शनि देव से जोड़कर देखा जाता है.
दान में लिया लोहा अगर घर आ जाए तो दरिद्रता आती है. वहीं मांगा हुआ तेल आर्थिक मोर्चों पर कमजोर बना देता है.