पायदान से घर में दाखिल होती है बर्बादी, आज ही सुधार लें ये 5 गलतियां

11 Mar 2025

Aajtak.in

प्रत्येक घर में मुख्य दरवाजे पर पायदान जरूर रखा जाता है. ताकि पैरों के जरिए बाहर की गंदगी घर में दाखिल न हो सके.

Getty Images

वास्तु शास्त्र कहता है कि मुख्य द्वार पर पायदान रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है. लेकिन इसे रखने के कुछ नियम भी होते हैं.

Getty Images

1. वास्तु के जानकारों की मानें तो अगर घर का मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा की ओर हो तो हमेशा पीले या सफेद रंग का पायदान ही रखना चाहिए.

दिशा

Getty Images

2. यदि घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा की ओर हो तो हरा, नीला या सफेद रंग का पायदान रखना उत्तम होता है.

Getty Images

3. अगर आपके घर का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलता है तो पीला, हरा या सफेद पायदान रखना अच्छा होता है.

Getty Images

4. अगर दवराजा दक्षिण की दिशा में खुलता है तो दरवाजे पर हरा, सफेद या गुलाबी रंग का पायदान रखना चाहिए.

Getty Images

ध्यान रहे कि पायदान का फैब्रिक नैचुरल, कपास या कॉटन से ही बना होना चाहिए. ऐसा पायदान पॉजिटिविटी बढ़ाता है.

पायदान का कपड़ा

Getty Images

भूलकर भी गंदा पायदान दरवाजे पर नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा, एक्रेलिक फैब्रिक के पायदान रखने से भी बचें.

Getty Images