हिंदू धर्म के अनुसार, पशु-पक्षियों को खाना खिलाने से बड़ा पुण्य मिलता है. जो लोग सुबह शाम पशु-पक्षियों को भोजन देते हैं, उनके घर कभी अन्न-धन का अकाल नहीं पड़ता है.
ज्योतिषविदों की मानें तो धरती पर ऐसे दो जीव हैं, जिन्हें नियमित आटा खिलाने से इंसान सुकर्म बढ़ते हैं और जीवन में सुख-संपन्नता बनी रहती है.
गाय की सेवा करने से नवग्रहों की कृपा प्राप्त होती है. अगर किसी को संतान या संपत्ति से जुड़ी समस्या हो तो गाय को आटे का पेड़ा जरूर खिलना चाहिए.
गाय को आटे का पेड़ा खिलाने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है. ऐसे लोगों के घर में गरीबी कभी पांव नहीं पसारती है. आप गाय को हरा चारा या केला भी खिला सकते हैं.
आपने अक्सर लोगों को आटे की गोलियां या चारा डालते देखा होगा. मछलियों को सुबह सूर्योदय के समय या सूर्यास्त से पहले आटे की गोलियां डालना शुभ होता है.
Credit: Getty Images
कहते हैं कि जब कुंडली में धन की प्राप्ति की समस्या हो और धन कमाने में बाधा आ रही हो या बहुत कर्जे हो गए हों तो मछलीयों को चारा डालना अच्छा होता है.
Credit: Getty Images
ध्यान रहे कि घर में रखे एक्वेरियम में मछलियों को चारा डालने पर यह परिणाम प्राप्त नहीं होता है. आपको नदी या तालाब जैसी किसी जगह पर ही इन्हें भोजन देना चाहिए.
Credit: Getty Images
ज्योतिषविद कहते हैं कि मछलियों को शुक्रवार के दिन आटे की गोलियां खिलाने से धन का अभाव नहीं होता है. ऐसे लोगों से गरीबी हमेशा कोसों दूर रहती है.
Credit: Getty Images