20 Jan 2025
AajTak.In
धर्म शास्त्रों मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं धनवान व्यक्ति भी कंगाल हो जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ खास संकेत मां लक्ष्मी की नाराजगी का इशारा देते हैं. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
Getty Images
1. ऐसी मान्यता है कि यदि घर में मनीप्लांट अचानक सूखने लगे तो समझ लें कि मां लक्ष्मी नाराज हैं. इसलिए इस संकेत को कभी इग्नोर न करें.
Getty Images
2. ऐसा कहा जाता है कि तुलसी में स्वयं देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए जब तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ लें कि धनलक्ष्मी रुष्ट हो चुकी हैं.
3. बाथरूम या किचन के नल से लगातार पानी का टपकना अशुभ माना गया है. ये धन हानि का संकेत होता है, जो देवी लक्ष्मी के नाराज होने का इशारा देता है.
Getty Images
4. यदि घर में बार-बार दूध गिर रहा है तो यह भी एक अशुभ संकेत है. ऐसे संकेत मिलने पर आपको मां लक्ष्मी से अपनी पूर्व में हुई किसी गलती की क्षमा मांगनी चाहिए.
5. यदि आपके जेवर बार-बार गुम होते हैं तो यह भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत हो सकता है. ऐसे में देवी को मनाने के लिए उनकी विधिवत पूजा करें.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए देवी को शंख, कौड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब का इत्र चढ़ाएं. आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी.