3 Feb 2025
Aajtak.in
Getty Images
वास्तु शास्त्र, के अनुसार घर के सामने 5 चीजों का होना अशुभ होता है. कहते हैं कि दरवाजे के सामने ये चीजें होने से व्यक्ति का भाग्य बिगड़ जाता है.
Getty Images
1. घर के मुख्य द्वार के सामने कभी खराब नल नहीं होना चाहिए. कहते हैं कि नल से टपकता पानी इंसान की बर्बादी का कारण बन जाता है.
Getty Images
2. मुख्य द्वार पर लोहे की कील गाड़ना भी अशुभ होता है. कील से अग्नि भय होता है. इससे घर के मालिक की आर्थिक और स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ती है.
Getty Images
3. मुख्य द्वार के ठीक सामने गड्ढा होने से कलह, विरोध व धन की हानि होती है. इसलिए ख्याल रखें कि घर के कभी गड्ढा न हो.
Getty Images
4. घर के मुख्य द्वार के सामने कभी श्मशान नहीं होना चाहिए. कहते हैं कि श्मशान के सामने मुख्य द्वार होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है.
Getty Images
5. घर के सामने कभी मदार का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. कहते हैं कि इससे घर में अशुभता का संचार होता है और सुख-शांति भंग होती है.
Getty Images
घर के मुख्य द्वार पर ॐ या स्वस्तिक जैसे शुभ चिह्नों का होना उत्तम माना जाता है. मुख्य द्वार पर कांच के बर्तन में पानी रखना शुभ होता है.
Getty Images
इसके अलावा, मुख्य द्वार पर आप हरे-भरे पौधे भी रख सकते हैं. नजर दोष से बचने के लिए नजरबट्टू लगाना भी उत्तम माना गया है.
Getty Images