वास्तु शास्त्र से जुड़ी कुछ गलतियां इंसान को तंगहाल कर सकती हैं. जिसके बाद आदमी कभी खुशहाल नहीं रहता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी घर में बंद घड़ी नहीं लगी रहने देना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.
जिस घर में बंद घड़ी लगी होती है, वहां सकारात्मकता नहीं, नकारात्मकता का वास होता है. मां लक्ष्मी ऐसे घर में कभी नहीं आती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी नल से व्यर्थ पानी नहीं टपकना चाहिए. इस वजह से आर्थिक तंगी आती है.
इंसान को सूर्योदय के बाद तक नहीं सोना चाहिए. ज्यादा सोने वाला आदमी हमेशा तंगहाल रहता है.
जो इंसान ज्यादा सोता है, उससे धन की देवी भी नाराज रहती हैं. इस वजह से वह आदमी आर्थिक परेशानियों से घिरा रहता है.
घर की चौखट का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है. घर की चौखट और मुख्य दरवाजा हमेशा सही कंडीशन में होना चाहिए.
घर की चौखट या दरवाजा अगर सही नहीं है तो यह घर में आ रही आर्थिक परेशानियों का कारण बन जाता है.
वास्तु के अनुसार, इंसान को आलस भी नहीं करना चाहिए. आलसी आदमी हमेशा धन से जुड़ी परेशानियों से घिरा रहता है.