इंसान की गरीबी की असल वजह हैं घर में छिपी ये 4 चीजें, तुरंत सुधारें

इंसान की मुसीबत की हर वजह उसके घर में ही छिपी है. रोगों से लेकर बढ़ते खर्चों और विवाह में देरी सबकुछ घर में हो रही कुछ गलतियों का नतीजा है.

Credit: Getty Images

आइए ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से जानते हैं कि घर में छिपी कौन सी गलतियां इंसान की गरीबी या बर्बादी का कारण होती हैं और इनके उपाय क्या हैं.

Credit: Getty Images

घर में अगर पानी की बर्बादी होती है, टूटे हुए बर्तनों का प्रयोग होता है और चटका हुआ शीशा रखा है तो धन खर्च बढ़ता है.

1. धन खर्च की वजह

पानी की बर्बादी पर अंकुश लगाएं. टूटे हुए बर्तन तुरंत हटा दें. अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों में दान करें.

उपाय

घर में हमेशा कलह कलेश होना, लोगों के साथ अच्छा व्यवहार न करना, घर की महिलाओं को प्रताड़ित करने वालों को जीवन में कभी तरक्की नहीं मिलती है.

2. उन्नति न होना

Credit: Getty Images

घर में यथाशक्ति शांति बनाए रखें. महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें. नियमित रूप से गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें. मांस-मदिरा का प्रयोग न करें.

उपाय

घर में यथाशक्ति शांति बनाए रखें. महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें. नियमित रूप से गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें. मांस-मदिरा का प्रयोग न करें.

3. विवाह में बाधाएं

अपनी आमदनी का एक हिस्सा गरीबों में जरूर दान करें. नित्य प्रातः बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. घर में लकड़ी की वस्तुओं का प्रयोग करें. शिव-पार्वती का वंदन करें.

उपाय

Credit: Getty Images

अगर घर में सूर्य का प्रकाश न आता हो, दीवारों पर सीलन हो, कमाई का तरीका गलत हो और पूजा स्थान ठीक न हो तो लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं.

4. रोगों की वजह

Credit: Getty Images

सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें. सीलन दूर करने का इंतजाम करें. घर में सामूहिक पूजा उपासना करें. गरीबों को पका हुआ भोजन दान करें.

उपाय