4 Mar 2025
Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही कुछ खास चीजें दिखना बहुत ही शुभ होता है. यह आपका दिन मंगलकारी होने का संकेत देती हैं.
Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही कुछ खास चीजें दिखना बहुत ही शुभ होता है. यह आपका दिन मंगलकारी होने का संकेत देती हैं.
Getty Images
यदि सुबह जाते ही आपके दाहिने हाथ की हथेली में खुजली होने लगे तो समझ लीजिए आज आपको अचानक धन प्राप्ति होने वाली है.
Getty Images
सुबह-सुबह दाहिने हाथ में खुजली किसी पुराने अटके हुए पैसे के वापिस मिलने या पैसा कमाने के किसी नए स्रोत की तरफ इशारा करती है.
अगर सुबह सोते हुए कानों में चिड़िया, तोता, कोयल या कबूतर की मधुर आवाज सुनाई दे जाए तो समझ लें कि जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है.
Getty Images
सुबह-सुबह गाय का घर के मुख्य द्वार पर आना भी बहुत शुभ होता है. यह घर में लक्ष्मी के आगमन और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने का संकेत है.
ऐसी मान्यताएं हैं कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए जब मुख्य द्वार पर गाय पधारे तो उसे हाथ जोड़कर जरूर प्रणाम करें.
अगर सुबह-सुबह नींद खुलते ही आपको कोई अच्छी खबर सुनाई देती है तो यह बड़ा ही शुभ संकेत होता है.
Getty Images