16 July 2024
AajTak.In
ज्योतिष शास्त्र में सुबह उठते ही कुछ खास चीजों का दिखना अशुभ माना गया है. कहते हैं कि नींद खुलते ही कुछ चीजों का दिखना इंसान के बर्बाद होने का इशारा है.
अगर आपको भी सुबह जागते ही लगातार ऐसी चीजें दिख रही हैं तो सतर्क हो जाएं और इसे नजरंदाज करने वाले अक्सर कंगाल हो जते हैं..
वास्तु के अनुसार, अगर आपको सुबह उठते ही घर की दीवार या कोनों में जाले नजर आते हैं तो ये गरीबी की दस्तक का इशारा है. घर में कभी जाले न लगने दें.
अगर सुबह आंख खुलते ही आपकी नजर खाली तिजोरी पर पड़ जाए तो समझ लें, धन कुबेर आपसे नाराज हैं. ऐसा लगातार होना बहुत अशुभ है.
घर में बार-बार शीशा टूटना अशुभ संकेत माना जाता है. यदि घर में ऐसा बार-बार होने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर कोई संकट आने वाली हैं.
सुबह उठते ही व्यक्ति को अपनी या दूसरों की परछाई नहीं देखनी चाहिए. ज्योतिष में छाया दिखना राहु के समान माना गया है, जो इंसान को बर्बाद कर सकता है.
अगर सुबह उठते ही आपको बुझा हुआ दीपक दिख जाए तो ये बड़ा ही अशुभ संकेत है. इससे देवी-देवताओं के नाराज होने का संकेत मिलता है.
अगर आपके जीवन में भी ऐसे अशुभ संकेत दस्तक दे रहे हैं तो 'सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते' इस मंत्र का 3 राजाना तीन बार जाप करें.