घर की इस दिशा में रख दें लाफिंग बुद्धा, धन-दौलत में नहीं आएगी कमी

घर की इस दिशा में रख दें लाफिंग बुद्धा, धन-दौलत में नहीं आएगी कमी

वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को काफी खास बताया गया है, इसे घर में रखने से धन आगमन शुरू हो जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखना काफी जरूरी है.

अगर गलत दिशा या जगह पर लाफिंग बुद्धा रख दिया जाए तो इससे नुकसान भी हो सकता है.  

वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर रखना चाहिए.

लाफिंग बुद्धा इस तरह रखा हो कि जो भी घर में आए, उसकी नजर प्रतिमा पर जरूर जाए.  

ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा को रखने के लिए सही ऊंचाई 30 इंच से ऊपर और 32.5 इंच से कम होनी चाहिए.

इसके अलावा आप पूर्व या उगते सूरज की दिशा में भी लाफिंग बुद्धा को रख सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस जगह को परिवार के सौभाग्य का स्थान भी कहा जाता है.

वहीं लाफिंग बुद्धा को बच्चों की स्टडी टेबल पर भी रख सकते हैं, इससे उनकी एकाग्रता बढ़ेगी.