आर्थिक तंगी है तो तिजोरी में रखें पलाश के पेड़ पर लगने वाला टेसू का फूल
सफेद कपड़े में टेसू के फूल को नारियल के साथ बांध दें और फिर तिजोरी में रखें
टेसू के फूल के इस उपाय से दूर हो जाएगी आपकी आर्थिक तंगी
टेसू का फूल मां लक्ष्मी को अर्पित करना माना जाता है काफी शुभ
शुक्रवार को पलाश के पेड़ की पूजा करने के साथ जरूर चढ़ाएं जल
शुक्रवार को इस उपाय को करने से पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं
बीमार इंसान के लिए भी काफी शुभ होता है पलाश का पेड़
लंबे समय से बीमार हैं तो पलाश के पेड़ की जड़ को एक सफेद कपड़े में बांधें
जड़ को सफेद कपड़े में बांधने के बाद उसे बीमार की कलाई पर बांध दें, जरूर मिलेगी राहत