घर में दिख रहीं ये 5 चीजें देती हैं बुरा समय शुरू होने का संकेत, रहें सतर्क

1 Dec 2024

AajTak.In

Getty Images

अक्सर लाख कोशिशों के बावजूद दुख और तकलीफें इंसान का पीछा नहीं छोड़ती हैं. ऐसे घरों में नकारात्मक ऊर्जा का संचार अधिक रहता है.

Getty Images

ज्योतिषविद कहते हैं कि घर में फैली नकारात्मकता को कुछ खास संकेतों के माध्यम से समझा जा सकता है. आइए इन संकेतों के बारे में जानते हैं.

Getty Images

आपके घर या आंगन में लगे पेड़-पौधों के पत्ते अचानक सूखने लगे तो समझ लें कि घर में नकारात्मक शक्ति और दरिद्रता का प्रभाव है.

पत्ते सूखना

Getty Images

घर में सदस्यों के बीच तालमेल न बैठना. बात-बात पर लड़ाई-झगड़ा होना भी न नकारात्मक ऊर्जा की दस्तक का संकेत होता है.

गृह कलेश

Getty Images

यदि आपके भी महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने से पहले अटक जाते हैं और लाख कोशिशों के बावजूद वो पूरे नहीं हो रहे तो यह बाधा सामान्य नहीं है.

काम अधूरा रह जाना

जिस घर में नकारात्मकता रहती है, वहां रोग-बीमारियों हमेशा लोगों को घेरे रखती है. दवाओं पर पानी की तरह पैसा बहाकर भी आराम नहीं मिलता है.

रोग-बीमारी बढ़ना

Meta/AI

घर में पालतू जानवर जैसे कि गाय, कुत्ता, बिल्ली आदि का असहज होना भी नकारात्मक शक्ति के प्रभाव का मुख्य लक्षण माना जाता है.

पालतू जानवर का रोना

Getty Images

ज्योतिषविद कहते हैं कि अगर किसी के घर में ऐसी कोई समस्या रहती है तो उसे पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर हफ्ते में 2 बार घर में पोंछा लगाना चाहिए.

उपाय