मुफ्त में मिलीं ये चीजें कभी धन के स्थान पर न रखें, कर देंगी कंगाल

27 July 2024

AajTak.in

अक्सर लाख कोशिशों के बावजूद इंसान के हाथ में पैसा नहीं टिकता है. वास्तु शास्त्र में आर्थिक संकट के पीछे कुछ खास कारण गिनाए हैं.

वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि कई बार धन के स्थान पर गलत चीजें रखने से भी पैसों की तंगी होने लगती है. धन के स्थान पर 3 चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए.

वास्तु के अनुसार, मुफ्त में मिली चीजें धन की अलमारी में सहेजकर रखने से बचना चाहिए. ऐसे लोगों पर कभी मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा नहीं होती है.

मुफ्त की चीजें

मुफ्त के कपड़े, ज्वेलरी, इल्क्ट्रोनिक गैजेट या श्रंगार सामग्री कभी भी पैसों के स्थान पर न रखें. आपकी यह छोटी सी गलती घर को तबाह कर सकती है.

Getty Images

गलत साधनों से कमाए हुए धन को कभी अपनी मूल संपत्ति के साथ नहीं रखना चाहिए. ये गलती घर की सारी सुख-संपन्नता को तहस नहस कर सकती है.

गलत तरीके से कमाया धन

चोरी, लूटपाट या ठगी से कमाए हुए धन में स्थिरता नहीं होती है. ऐसा धन न तो बुरे वक्त में इंसान के काम आता है और न ही सदा जिंदगी टिका रहता है.

Getty Images

ज्योतिषविदों की सलाह पर कुछ लोग धन की तिजोरी में आइना लगवा लेते हैं. पैसों की अलमारी में आइना लगवाना सही है, लेकिन इसमें भी एक बात का ख्याल रखना चाहिए.

टूटा आइना

Getty Images

वास्तु के जानकार कहते हैं कि धन की तिजोरी में लगा शीशा टूटा या चटका हुआ नहीं होना चाहिए. दूसरा, यह शीशा तभी लाभ देगा, जब तिजोरी दक्षिण दिशा में होगी.

Getty Images