पैसों के साथ कभी न रखें ये 3 चीजें, कंगाल बनाकर छोड़ती हैं पीछे

2 Mar 2025

Aajtak.in

Getty Images

अक्सर आपने देखा होगा कि लाख कोशिशों के बावजूद इंसान के हाथ में पैसा नहीं टिकता है. वास्तु शास्त्र में इसकी तीन बड़ी वजह बताई गई हैं.

Getty Images

वास्तु के अनुसार तिजोरी, पर्स या धन के स्थान पर 3 चीजें रखने से धन की आवक घटने लगती है और आदमी धीरे-धीरे कंगाली की कगार पर बढ़ने लगता है.

Getty Images

पर्स में चाबियां या चाकू रखना वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. कहते हैं कि इससे खर्चे बढ़ते हैं और धन के संचय में समस्या आती है.

1. पर्स में चाबी और चाकू

Getty Images

जो लोग पर्स या वॉलेट में चाबी या चाकू रखते हैं, उन्हें जीवन में बार-बार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Getty Images

पर्स में पैसों के साथ अनावश्यक पर्चियां, पुराने बिल, या कागज रखना सही नहीं है. यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.

2. खर्चों के बिल

Getty Images

पर्स या धन के स्थान पर इलेक्ट्रिसिटी या खर्चों के बिल की पर्चियां घर में पैसों को टिकने नहीं देती है. ऐसी चीजें रखने से बचना चाहिए.

Getty Images

तिजोरी में काले रंग का कपड़ा रखने से धन के आगमन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है. इसलिए धन के साथ कभी भी काले रंग का कपड़ा न रखें.

3. काले रंग का कपड़ा

Getty Images

यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है और आर्थिक समृद्धि में बाधा उत्पन्न करता है. तिजोरी में पीले या लाल रंग की चीजें शुभ फल देती हैं.