दूसरों की ये 3 चीजें कभी घर न लाएं, बर्बाद हो जाएगा जीवन

9 Feb 2025

Aajtak.in

अक्सर लोग जरूरत पड़ने पर दूसरों की पुरानी चीजें इस्तेमाल करने लगते हैं. क्या आप जानते हैं कि वास्तु में ऐसा करना कितना घातक माना गया है.

वास्तु शास्त्र में इंसान को भूलकर भी दूसरों की तीन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये चीजें किसी का भी भाग्य बिगाड़ सकती हैं.

Getty Images

चप्पल- अक्सर लोग शादी-विवाह या मंदिर में जाने-अनजाने लोग दूसरों की चप्पल पहनकर निकल जाते हैं, जो कि ठीक नहीं है.

Getty Images

वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और हंसता-खेलता घर तबाह हो सकता है.

Getty Images

फर्नीचर- किसी के घर पर रखा हुआ फर्नीचर अपने यहां नहीं लाना चाहिए. यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.

Getty Images

घर में पुरानी कुर्सी-टेबल के होने से वास्तु दोष का खतरा बढ़ जाता है. इससे परिवार की खुशियां छिन जाती हैं. इंसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता है.

Getty Images

छाता- कभी किसी से पुराना छाता भी नहीं लेना चाहिए. कहते हैं कि इससे कुंडली में ग्रहों की स्थिति को बिगड़ जाती है.

Getty Images

यदि आप जरूरत पड़ने पर किसी का पुराना छाता इस्तेमाल भी कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि उसे घर में बिल्कुल न लाएं. इस्तेमाल के बाद वापस लौटा दें.

Getty Images