घर में भूलकर भी न रखें दूसरों की ये 3 चीजें, तहस-नहस हो जाएंगी खुशियां

9 Dec 2024

AaJTak.In

Getty Images

इंसान की छोटी-मोटी गलतियों के परिणाम अक्सर बहुत खराब होते हैं. घर में ऐसी ही कुछ गलतियां वास्तु दोष का कारण भी बन जाती हैं. 

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार दूसरों की तीन चीजें अपने घर में रखने से वास्तु दोष लगता है. ये चीजें घर को नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाती हैं.

Getty Images

वास्तु विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी दूसरे का पुराना फर्नीचर अपने घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

फर्नीचर

Getty Images

पुराना फर्नीचर न केवल घर में दरिद्रता लेकर आता है, बल्कि हंसत खेलते परिवार को भी बर्बाद कर सकता है. इसलिए ऐसी गलती कभी न करें.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि इंसान के अंदर छिपी नकारात्मक ऊर्जा पैरों से निकलती है. इसलिए न तो दूसरों की चप्पल पहनें और न ही घर लाएं.

चप्पल

Getty Images

जब आप दूसरों के जूते-चप्पल पहनते हैं तो नकारात्मकता भी आपके भीतर प्रवेश करने लगती है. नकारात्मकता इंसान को दुर्भाग्यशाली बना देती है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूसरों के घर से छाता लाना भी शुभ नहीं होता है. ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति बिगड़ती है.

छाता

Getty Images

अगर आपको किसी कारण दूसरे के घर से छाता लाना भी पड़े तो इसे घर के भीतर बिल्कुल न लाएं. इस्तेमाल करने के बाद वापिस लौटा दें.

Getty Images