घर में कभी खुली न रखें ये 4 चीजें, सुख-समृद्धि को लग जाएगा ग्रहण

16 Feb 2025

Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में जीवन में खुशहाल बनाने के उपाय साझा किए गए हैं. कहते हैं कि घर में वास्तु के नियमों को लागू करने से सुख-संपन्नता बढ़ती है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ चीजों को खुला छोड़ना दरिद्रता और गरीबी को न्यौता देना है. आइए ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं.

Getty Images

1. नमक- वास्तु के जानकार कहते हैं कि घर में नमक को खुला छोड़ने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है. ऐसा करना बर्बादी को बढ़ावा देना है.

Getty Images

2. किताब- अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग किताब पढ़ाने के बाद उसे बिस्तर या स्टडी टेबल पर खुला ही छोड़ देते हैं.

Getty Images

घर में किताब या मैग्जीन को खुला छोड़ने से बुध की स्थिति कमजोर होती है. ऐसा करने से पेशेवर जीवन में बहुत बाधाएं आ सकती हैं.

Getty Images

3. दूध- वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में दूध को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए. इससे भी कुंडली में चंद्रमा दोष लगता है.

Getty Images

कहते हैं कि रसोई में दूध को खुला छोडने से धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की दस्तक होती है. ऐसे घरों में नकारात्मक ऊर्जा का संचार जल्दी होता है.

Getty Images

4. तिजोरी- धन या कीमती सामान रखने की तिजोरी को कभी खुला न छोड़ें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती है और धनधान्य पर बुरा असर हो सकता है.

Getty Images