7 Jan 2024
AajTak.In
आपने अक्सर लोगों को भोजन के बाद खाने की थाली में हाथ धोते देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में इसे लेकर क्या कहा गया है.
Getty Images
शास्त्रों के मुताबिक, रसोई से जुड़ी किसी भी सामग्री या वस्तु पर माता अन्नपूर्णा का स्वामित्व है जो स्वयं माता लक्ष्मी का एक स्वरूप है.
इसलिए जब कोई भोजन के बाद खाने की थाली में हाथ धोता है तो इससे मां लक्ष्मी या अन्नपूर्णा देवी रुष्ट हो जाती हैं.
Getty Images
माता लक्ष्मी के रूठ जाने से घर में पैसा टिक नहीं पाता है. आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है और आदमी पाई-पाई को मोहताज हो सकता है.
Getty Images
ज्योतिषविद यहां तक कहते हैं कि भोजन की बाद थाली में हाथ धोने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का संचार बढ़ता है.
Getty Images
भोजन करने से पहले हमेशा अन्नपूर्णा माता का स्मरण जरूर करें. देवी से प्रार्थना करें आपके घर में अन्न-धन का भंडार हमेशा भरा रहे.
Getty Images
भोजन करने से पहले तीन टुकड़े निकालकर गाय, कुत्ते, और कौवे को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी.
भोजन करते समय मुंह उत्तर, पूर्व, या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. भोजन करते समय जमीन पर बैठना चाहिए.
Getty Images