घर में इस जगह रख दें सफेद रंग का ये पत्थर, कभी खाली नहीं होगा बैंक बैलेंस

9 Dec 2024

AajTak.In

आपने लोगों के घर, दुकान या बाजार में फिटकरी जरूर देखी होगी. क्या आप जानते हैं कि सफेद रंग का यह पत्थर कितना चमत्कारी होता है.

Getty Images

वास्तु के अनुसार, फिटकरी के दिव्य प्रयोग इंसान की बड़ी सी बड़ी मुश्किल को दूर करने में कारगर हैं. आइए आपको इसके कुछ खास प्रयोग बताते हैं.

Getty Images

यदि लाख कोशिशों के बावजूद धन संचय करने में परेशानी हो रही है. कर्ज बढ़ रहा है तो फटकरी का एक सरल उपाय आपको राहत दे सकता है.

आर्थिक समस्या

वास्तु के अनुसार, फिटकरी घर के किसी ऐसे कोने में रख दें कि किसी और की नजर उस पर न पड़े. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.

जिन लोगों का घर कब्रिस्तान, श्मशान या खंडहर के आस-पास होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा रहता है.

नकारात्मक ऊर्जा

Getty Images

वास्तु के जानकार ऐसे लोगों को घर के खिड़की-दरवाजे के सामने एक कांच की कटोरी में फिटकरी के कुछ दाने डालकर रखने की सलाह देते हैं.

आपने लोगों को कहते सुना होगा कि बुरी नजर अमीर से अमीर को भी सड़क पर ले आती है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.

नजर दोष

Getty Images

नजर दोष के लिए जातक घर के सामने एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका सकते हैं. आप ऑफिस या दुकान के बाहर भी ऐसा कर सकते हैं.