रात को सोते समय सिरहाने न रखें ये 5 चीजें, अमीर को भी कर देंगी कंगाल

29 Jan 2025

AajTak.In

Getty Images

अक्सर आपने बड़े-बुजुर्ग को कुछ खास चीजें सिरहाने रखकर सोने से मना करते देखा होगा. वास्तु शास्त्र में भी ऐसी कुछ चीजों का जिक्र किया गया है.

Getty Images

वास्तु के अनुसार, सोते वक्त सिर के पास ये चीजें रखकर सोने से जीवन में नकारात्मकता और अशुभता का प्रभाव बढ़ता है.

Getty Images

हमें कभी भी अपना पर्स या वॉलेट सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने वालों के हाथ में चाहकर भी पैसा नहीं रुकता है.

वॉलेट या पर्स

Getty Images

रात को सोते हुए हमें कभी भी रस्सी या जंजीर अपने सिर के पास नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से करियर में कभी बाधाएं कम नहीं होती हैं.

जंजीर या रस्सी

Getty Images

अगर आप भी हर रात अपने तकिये के नीचे किताब, अखबार या मैग्जीन रखकर सोते हैं तो जल्द से जल्द ये गलती सुधार लीजिए.

अखबार या रद्दी

Getty Images

सिर के नीचे ऐसी चीजें रखकर सोने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. ऐसे लोग जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाते हैं.

Getty Images

कई लोग पानी की बोतल सिरहाने रखकर सोते हैं. ऐसा करने वालों की एकाग्रता हमेशा भंग रहती है. व्यक्ति को मानसिक तनाव घेरे रहता है.

पानी

Getty Images

रात को सोते समय घड़ी, फोन या लैपटॉप जैसे उपकरण भी सिरहाने नहीं रखने चाहिए. इससे न केवल धन हानि होती है, दुख-दरिद्रता का संचार होता है.

आधुनिक यंत्र

Getty Images