10 Dec 2024
AajTak.In
Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चीजों को सही दिशा और सही तरीके से रखने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
Getty Images
वास्तु में गैस चूल्हे को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गैस चूल्हा रखने की सबसे उत्तम दिशा दक्षिण-पूर्व मानी गई है. यह दिशा अग्नि संबंधित तत्वों से जुड़ी है.
Getty Images
यदि इस दिशा में चूल्हा रखने की व्यवस्था नहीं है तो आप दक्षिण या पूर्व दिशा में भी इसे रख सकते हैं. लेकिन उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में कभी न रखें.
Getty Images
वास्तु के अनुसार, गैस चूल्हे को भूलकर भी सिंक या पानी के नल के पास नहीं रखना चाहिए. इससे अग्नि और जल तत्व में बाधा उत्पन्न होती है.
Getty Images
वास्तु के जानकारों की मानें तो गैस चूल्हा न तो रसोई के दरवाजे के बिल्कुल बगल में रखना चाहिए और न ही उसके बिल्कुल सामने.
Getty Images
रसोई में गैस चूल्हे के पास दीवार पर हल्के रंगों का प्रयोग होना चाहिए. आप चाहें तो संतरी, लाल या पीले रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Getty Images
गैस चूल्हा या उसके आस-पास हाई क्वालिटी मैटीरियल का इस्तेमाल होना चाहिए. इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है.
Getty Images