30 Nov 2024
AajTak.In
Getty Images
अगर आप व्यापारी हैं तो वास्तु के अनुसार तीन खास दिशाओं में घर या दुकान का मुख्य द्वार आपको कर्जदार बना सकते हैं.
Getty Images
1. वास्तु के जानकार कहते हैं कि उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायु कोण में प्रवेश द्वार होने से आदमी के कर्जदार होने की संभावना अधिक होती है.
Getty Images
इसलिए जब आप किसी दुकान या घर का निर्माण करवाएं तो ख्याल रखें कि इस दिशा में मुख्य द्वार आपको कर्ज तले दबा सकता है.
Getty Images
यदि आपके घर या दुकान का दरवाजा भी इस तरफ है तो इस दिशा में एल्यूमीनियम का गेट लगवाना उचित माना जाता है.
Getty Images
2. यदि आपका घर दक्षिण-पूर्व दिशा में है तो आपके फायर एक्सीडेंट और वित्तीय घाटा होने से आपको नुकसान होगा.
Getty Images
यदि आपके घर या दुकान का दरवाजा भी दक्षिण-पूर्व दिशा में है तो यहां कॉपर की पत्ती इस्तेमाल करने संकट कम हो सकता है.
Getty Images
3. यदि आपकी दुकान या घर का मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम दिशा में तो ऐसे लोगों पर कर्ज या लोन का भार कभी कम नहीं होता है.
Getty Images
यदि आपने भी इस दिशा में दरवाजा बनवाया है तो उसे बंद करना ही एकमात्र विकल्प है. अन्यथा आपको भारी संकट झेलने पड़ सकते हैं.
Getty Images