ये वास्तु उपाय करने में नहीं खर्च होता एक भी रुपया, घर आ जाती हैं मां लक्ष्मी

6 Jan 2025

AajTak.In

नया साल में हर कोई अपने लिए मंगलकामनाओं की प्रार्थना कर रहा है. ऐसे में कई लोग तो तंत्र-मंत्र के जानकारों की पैसों से जेब भरकर भी उपाय करवाते हैं.

Getty Images

लेकिन आज हम वास्तु के कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय बताने वाले हैं, जिनमें एक रुपया भी खर्च नहीं होता है और घर में लक्ष्मी का वास भी हो जाता है.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वस्तिक का बनाएं. यह स्वस्तिक नौ अंगुल लंबा और नौ अंगुल चौड़ा होना चाहिए.

स्वास्तिक

Getty Images

मान्यता है कि यह स्वस्तिक घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और किसी भी तरह के वास्तु दोष खत्म को खत्म कर सकता है.

Getty Images

रसोई घर का एक महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान है. रसोई घर को आग्रेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाना सबसे उचित माना गया है.

रसोई

Getty Images

ध्यान रहे कि रसोई के मुख्य द्वार के ठीक सामने अग्नि या जल तत्व की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. यानी यहां पानी का नल या गैस चूल्हा बिल्कुल न रखें.

Getty Images

शास्त्रों में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है. कहते हैं कि घर के आंगन में उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है.

तुलसी

इस दिशा में तुलसी रखने के बाद सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. मां लक्ष्मी कभी धन की तिजोरी खाली नहीं होने देगी.