घर की इस दिशा में पैसा रखने से घट जाती है धन-दौलत, तुरंत सुधारें ये 5 गलतियां

अक्सर ज्यादा कमाई के बावजूद लोगों के हाथ में पैसा नहीं टिकता है. वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि घर में वास्तु दोष लगने के कारण ऐसा होता है.

आइए आज आपको बताते हैं कि घर में कौन सी 5 गलतियां करने पर वास्तु दोष लगता है और ये कैसे राजा को भी रंक बना सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तिजोरी के पास झाड़ू रखने से आर्थिक तंगी को बढ़ावा मिलता है. हमें कभी तिजोरी के नीचे या आस-पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए.

1. तिजोरी के पास झाड़ू

दक्षिण-पूर्व के बीच की दिशा को आग्नेय कोण कहते हैं. यहां धन रखने से धन घटता है. घर में धन हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना ही उचित होता है.

2. गलत दिशा

धन संबंधी सामान जैसे नकदी, बैंक खाता, इनवेस्टमेंट डॉक्यूमेंट्स या बिल हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें. इन्हें घर में यूं ही कहीं पड़ा न रहने दें.

3. धन से संबंधित सामान

धन के स्थान को निर्मल और साफ रखने से धन की वृद्धि होती है. ऐसी जगहों पर कूड़ा-कचरा फैलाने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और धन-संपन्नता पर बुरा असर पड़ने लगता है.

4. साफ-सफाई

घर में प्लास्टिक के आर्टिफिशियल पौधे या कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. इससे धन-संपत्ति का नाश तो होता ही है, रिश्तों पर भी बुरा असर पड़ता है.

5. पौधे

वास्तु के अनुसार, घर या ऑफिस में मां लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा की प्रतिमा रखनी चाहिए. इसमें उनके दोनों हाथी अपनी सूंड ऊपर उठाए रहते हैं.

उपाय