कंगाल कर देती हैं घर में रखीं ये 5 चीजें

27 June, 2022

वास्तु के मुताबिक घर में रखी कुछ चीजें इंसान के दुर्भाग्य का कारण बनती हैं. इन्हें घर में नहीं रखना चाहिए.

घर में कहीं भी महाभारत की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए. इसकी वजह से लड़ाई-झगड़े, वाद-विवाद और तनाव का माहौल रहता है. 

महाभारत की तस्वीर

घर में कभी भी ताजमहल की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के हिसाब से इसे अशुभ माना गया है.

ताजमहल 

ताजमहल बेगम मुमताज का मकबरा है. घर में मकबरे की तस्वीर या पेंटिंग रखने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ता है.

घर में कभी भी मरोड़कर या उलझाकर तार नहीं रखना चाहिए. लैपटॉप या फोन के चार्जर के तार भी उलझे नहीं होने चाहिए. 

उलझे तार

माना जाता है कि घर की पॉजिटिव एनर्जी भी इन तारों में उलझकर रह जाती है.

घर में कभी भी मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए. मरे हुए फूल अशुभता का प्रतीक होते हैं.

मुरझाए फूल 

बेडरूम या ड्राइंग रूम में रखे पौधों का अच्छे से ख्याल रखें और इन्हें मुरझाने न दें.

घर के नल से टपकता पानी इंसान की बर्बादी का संकेत होता है. 

नल से टपकता पानी

किचन या बाथरूम के नल से पानी लीक होता है तो इसे जल्द से जल्द ठीक कराएं.

किचन, बाथरूम या घर के आंगन में पानी का रुकना बहुत अशुभ होता है. ये आर्थिक संपन्नता के बाधित होने का संकेत है.

रुका हुआ पानी 
धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...