घर की इस दिशा में रख दें फिश एक्वेरियम, कभी नहीं रहेंगे तंगहाल

घर की इस दिशा में रख दें फिश एक्वेरियम, कभी नहीं रहेंगे तंगहाल

अगर आपको मछलियां पालने का शौक है तो अपने घर फिश एक्वेरियम ला सकते हैं. 

घर में रखा फिश एक्वेरियम आपके घर की शोभा तो बढ़ाएगा ही, आपके लिए शुभ भी होगा.

वास्तु के अनुसार, घर में फव्वारे या एक्वेरियम जैसी चीजों को लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है. 

हालांकि, फिश एक्वेरियम को घर में लगाने की तैयारी है तो उसकी दिशा का ध्यान रखना जरूरी है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में फिश एक्वेरियम को हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से तंगहाली दूर हो जाती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

वास्तु के अनुसार, फिश एक्वेरियम रख रहे हैं तो उसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखें.

वास्तु के अनुसार, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आर्थिक सफलता में बाधाएं आ सकती हैं. 

वहीं ध्यान रहे कि फिश एक्वेरियम में बहुत ज्यादा या कम मछलियां नहीं रखें. हमेशा 9 मछलियां रखनी चाहिए.