घर की उत्तर दिशा में रख लें ये 4 लकी चीजें, हमेशा दूर रहेगी गरीबी

घर की उत्तर दिशा में रख लें ये 4 लकी चीजें, हमेशा दूर रहेगी गरीबी

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व होता है. कहते हैं कि घर में रखी वस्तुएं तब तक लाभ नहीं देतीं, जब तक वो सही दिशा में न हों.

वास्तु में उत्तर दिशा को भगवान कुबेर का स्थान माना गया है. इस दिशा को वास्तु दोष से मुक्त रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है.

आर्थिक समृद्धि के लिए इस दिशा को सबसे उत्तम माना गया है. आइए जानते हैं उत्तर दिशा में किन चीजों को रखना लाभदायक होता है.

1. उत्तर दिशा में दर्पण लगाना शुभ होता है. जिस घर की उत्तर दिशा में दर्पण होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.

2. वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक लाभ होता है. ऐसे घरों में कभी दरिद्रता के पैर नहीं पड़ते हैं.

3. घर की उत्तर दिशा में कुबेर देवता की प्रतिमा लगाने शुभ परिणाम मिलते हैं. ऐसा करने वालों को करियर में हमेशा तरक्की मिलती है.

4. यदि घर में झगड़े का माहौल बना रहता है या तरक्की में बाधा आ रही हो तो उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से फायदा होता है.

5. घर की रसोई अगर उत्तर दिशा में हो तो अन्न-धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं. मुख्य द्वार भी उत्तर दिशा में होना उत्तम माना जाता है.