बरकत घर लाती है मुख्य द्वार पर रखी ये चीज, हमेशा रहती है खुशहाली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेश जी के पवित्र प्रतीक स्वास्तिक को प्राचीन काल से लोग अपने घरों में बनाते आ रहे हैं.

मान्यता है कि अगर हल्दी और कुमकुम मिक्स स्वास्तिक को घर के मेन गेट लगाते हैं तो वास्तु दोष दूर हो जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप बुरे समय से जूझ रहे हैं तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक पिरामिड रख सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आपने मुख्य द्वार पर स्वास्तिक पिरामिड रखा है तो यह घर में बरकत लाता है.

वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर रखा स्वास्तिक पिरामिड को गुड लक का प्रतीक भी कहा जा सकता है.

माना जाता है कि अगर कोई इंसान ऐसा करता है तो आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

इसके अलावा अगर आप बिजनेस में सफलता चाहते हैं तो अपनी तिजोरी पर स्वास्तिक चिन्ह बना लीजिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कारोबारी लोग तिजोरी पर स्वास्तिक चिन्ह बनाते हैं तो उनकी तरक्की होती है.

वहीं अगर आपके पास स्वातिक पिरामिड है तो उसे आप अपनी दुकान के गल्ले या तिजोरी में रख सकते हैं.