पर्स में ये 5 चीजें रखने से चमक जाएगा व्यक्ति का भाग्य, आएगा सिर्फ पैसा ही पैसा

2 dec 2024

aajtak.in

सामान्यत: पर्स का प्रयोग धन रखने के लिए किया जाता है. छोटा-बड़ा पर्स हो या स्त्री-पुरुष का पर्स हो, ये भी धन रखने का ही एक स्थान है.

इसलिए, पर्स का प्रयोग करने में कुछ सावधानी रखनी चाहिए जिससे धन का ठीक या सरलता से होगा.

वास्तु के अनुसार, पर्स में कुछ विशेष चीजें रखनी चाहिए जिससे जीवन में पैसा आता रहेगा और कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

इन 5 चीजों को पर्स में रखने से जीवन में निरंतर धन आता रहेगा. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.

पर्स में अपने गुरु या देवी-देवताओं का चित्र ना रखें. बल्कि, अपने परिवार का चित्र रखना चाहिए. चाहें को ऊं या स्वास्तिक का प्रतीक भी रख सकते हैं. लेकिन, जो भी चित्र या प्रतीक रखें, वो कटा-फटा न हो. 

परिवार का चित्र

पर्स में चित्र या प्रतीक रखने से व्यर्थ में पैसा खर्च नहीं होगा और धन रुका रहेगा. 

पर्स में रुपये और पैसे ठीक से रखें. साथ ही, उन पैसों को मोड़ न रखें. उसके अलावा, सिक्कों को नोट से अलग रखें.

रुपये या पैसे

अगर आप पैसे सही तरीके से रखेंगे तो धन का अपव्यय नहीं होगा यानी फिजूलखर्ची बंद हो जाएगी.

अपने पर्स में एक सोने या पीतल का एक चौकोर टुकड़ा रखें. इसको गंगाजल से शुद्ध करके बृहस्पतिवार को रखें. इस टुकड़े को रखने से पर्स में स्थायी धन बना रहेगा. 

सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा

पर्स में बहुत कम कागज रखें. बहुत ज्यादा कागज रखने से धन की बर्बादी होती है. इसलिए, कोशिश करें कि पैसे ही रखें.

कागज

पर्स में अपनी राशि से संबंधित वस्तुएं जरूर रखें. ऐसा करने से धन की प्राप्ति सरलता से होती रहेगी.

राशि से संबंधित चीजें

काला रंग शनिदेव का नकारात्मक रंग है. और यह रंग नकारात्मकता को बढ़ाता है. ऐसे में अगर आपका शनि अच्छा नहीं है तो काला पर्स रखने से दिक्कतें आ सकती हैं.

काला पर्स क्यों न रखें