तिजोरी में रख दें ये 3 चीजें, घर में टिकने लगेगा पैसा

वास्तु शास्त्र में घर में रखी धन की तिजोरी को लेकर कई जरूरी चीजें बताई गई हैं.

अगर आप इन चीजों को मान लेते हैं तो आपके जीवन से पैसों की परेशानी दूर हो जाएगी.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी को हमेशा गृह के उत्तरी भाग में ही रखनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर का यह हिस्सा धन के देवता कुबेर भगवान का माना जाता है.

अगर आप अलमारी में पैसा रखते हैं तो उसे तिजोरी के बीच में या ऊपरी भाग में ही रखें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर तिजोरी के निचले हिस्से में धन रखा जाए तो वह कभी नहीं टिकता है.

अगर आप धन-दौलत में खूब बढ़तरी चाहते हैं तो तिजोरी में तीन खास चीजें रखनी चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, इन चीजों में व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र और बीसा यंत्र शामिल है.

मान्यता है कि अगर तिजोरी में यह तीन चीजें रखी जाएं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.