शाम के समय घर की इन दिशाओं में रखें दीपक, मालामाल कर देंगी मां लक्ष्मी

सनातन धर्म में दीपक जलाने का महत्व बहुत ही खास माना जाता है. साथ ही दीपक जलाना बहुत ही शुभ होता है.

घरों में ज्यादातर शाम के समय तेल या घी का दीपक जलाया जाता है. वास्तु के अनुसार, घर में दीपक जलाने से सुख संपन्नता बढ़ती है. 

वहीं, वास्तु में दिशाओं का भी खास महत्व है. कहते हैं कि घर में दीपक हमेशा दिशाओं के हिसाब से भी रखने चाहिए.

पैसों की समस्या से छुटकारा पाना है तो घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जलाकर रखें. 

वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा बहुत ही शुभ मानी जाती है और माता लक्ष्मी की दिशा भी वही मानी जाती है.

घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाकर व्यक्ति अपनी दरिद्रता और गरीबी से पीछा छुड़वा सकता है. 

इसके अलावा शाम के समय एक दीपक घर के मेनगेट के बाहर भी जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी जरूर प्रवेश करती हैं. 

वहीं, शाम के समय एक दीपक घर की पूर्व दिशा में जलाना चाहिए. पूर्व दिशा में दीया जलाने से अकाल मृत्यु योग समाप्त हो जाता है.